पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर,दण्डाधिकारी जबलपुर ने जारी किए बदमाशों के एन.एस.ए वारंट

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। बेलबाग थाना प्रभारी सुश्री प्रियंका केवट से मिली जानकारी अनुसार ने विशाल सोनकर पिता बाबा उर्फ नीलकमल उम्र 35 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास,बलवा,मारपीट,शासकीय कार्य में व्यवधान,छेडछाड,अवैध शराब,जुआ,आर्म्स एक्ट, मारपीट,के 19 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है,जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी,किंतु आदतों में सुधार न लाकर वर्ष 2011 से लगातार अपराध किए जा रहा था। इसी प्रकार ओमती थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि कामरान अली पिता कमररजा उम्र 23 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास बलवा कर मारपीट,आर्म्स एक्ट, अवैध वसूली,बमबाजी जैसे 14 गम्भीर अपराध,जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी, लेकिन अपनी आदतों में कोई सुधार न लाकर वर्ष 2017 से लगातार घटना को अंजाम देता रहा है। मानव के जीवन में खतरा उत्पन्न न कर सके इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने आदेशित किया गया। शातिर बदमाश विशाल सोनकर एवं कामरान अली के विरूद्ध एन.एस.ए.का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी के द्वारा आरोपियों की आपराधिक गतिविधियो को दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने आदेशित करने पर शातिर बदमाश विशाल सोनकर को गिरफ्तार कर जारी एन.एस.ए.के वारंट में दिनॉक 28-6-2022 को विधिवत केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध कराया जायेगा तथा अन्य शातिर बदमाश कामरान अली जो विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रकरण में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है। उसे भी एन.एस.ए. के जारी वांरंट में दिनॉक 28-6-2022 को विधिवत गिरफ्तारी की जायेगी।



