Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

0 73

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ़ इण्डिया, जबलपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम दिवस का आयोजन आज 27 जून 2022 को संपन्न हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश लघु उद्योग संघ भोपाल से प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार जैन थे कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि गुप्ता ने एमएसएमई का महत्व बताते हुए हमारे देश में इस सेक्टर को आ रही कठिनायों से अवगत कराया विषय विवरण CA सुकेश चौरड़िया द्वारा बताया गया मुख्य अतिथि ने बताया की आज देश से होने वाले एक्सपोर्ट में 48% योगदान इस सेक्टर का है साथ ही कृषी के बाद देश में यह सेक्टर ही सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराता है वाबजूद इस सेक्टर के ऊपर निरिक्षण के लिए सरकार ने 17 विभाग तैनात कर रखे है जबकि इस उद्योग को चलाने वाला अधिकतर एक ही व्यक्ति होता है जिसे सारे कार्य करने पढ़ते है अत: सरकार से मांग की गई है इस उद्योग को राहत प्रदान कराने के लिए सरकार इसके पीछे लगाए विभागों की संख्या कम कर इस सेक्टर को राहत प्रदान करे एमएसएमई की सरकारी योजनाओ और सुविधाओं तथा वित्तीय सहायता को नए लोग केसे प्राप्त करे के लिए पॉवर पॉइंट प्रेसेंटेशन से विषय विशेषज्ञ प्रदीप बिस्वारी एवं सीए मनोज खेरा ने विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विपिन चंद्र जैन को शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन चेम्बर के मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव ने किया तथा आभार सीए एसोसिएशन के सचिव हेमंत लालवानी द्वारा किया गया इस अवसर पर चेम्बर के हेमराज अग्रवाल, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल सहित सीए एसोसिएशन के सीए शांतानु सिंह चौहान, कमल वलेचा, चांदनी आहूजा, तरुण पारवानी, सौरभ जैन, आशुतोष इन्दुरख्या, पंकज गुप्ता, श्रुति जैन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.