जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

जबलपुर से रायपुर के लिए ट्रेन चले: कछपुरा रेल फाटक बंद हो

डीआरयूसीसी की बैठक

जबलपुर। स्टेशन पर यात्री सुविधायो का कार्य अब इस तर्ज पर हो कि जबलपुर के नजदीकी जिलों डिंडोरी,मंडला, दमोह,कटनी, नरसिंहपुर, नैनपुर जिलो के लोगो को भी यहाँ की रेल सुविधा पर गर्व हो एवं पूर्ण सुविधा मिलने से पूरे महाकौशल क्षेत्र का विकास बढ़े. इस आशय के विचार आज 30 जून को जबलपुर मंडल की रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डी. आर.यू.सी.सी.) की बैठक में समिति सदस्यों ने व्यक्त किये। मंडल कार्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने नवगठित समिति की पहली बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यो की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ सुनील मिश्रा ने जबलपुर से बालाघाट,गोंदिया मार्ग से रायपुर के लिए ट्रेन चलाने, श्रीमती मनोरमा रतले ने लिफ्ट बंद होने पर उसे तुरंत चालू करने एवं ट्रेन के पायदान एवं प्लेटफार्म के बीच की दूरी कम करने, कमल नयन काबरा ने गुड शेडो में लेबरो के लिए सुविधा बढ़ाने एवं पिपरिया के फुट ओवर ब्रिज को चौड़ा करने, निखिल अरुण देशकर ने कछपुरा रेलवे क्रासिंग को बंद करके रेल ओवर ब्रिज को उपयोगी बनाने का सुझाव दिया. अरुण सिंह पवार ने मदन महल क्षेत्र में वर्षा के पूर्व वृक्षारोपण करने एवं सभी गाडियों का हाल्ट मदन महल में देने का सुझाव दिया. कटनी के मारुफ़ अहमद हनफी ने मुडवारा स्टेशन के विकास, तथा यात्री गाडियों को मुडवारा के साथ ही कटनी में भी रोकने का सुझाव तथा पुष्प राज सिंह चौहान ने सिंगरोली इंटरसिटी को प्रारंभ करने, हरी शंकर शुक्ल ने स्टेशन पर बिकने वाली खाद्य सामग्री को ढक कर रखने एवं कटनी स्टेशन ए बाहर सफाई एवं अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के साथ ही समिति सचिव एवं वरिष्ठ मंडला वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन, के साथ ही मंडल के शाखा अधिकारी सर्व नवनीत सिंह, जय प्रकाश सिंह, अभि राम खरे, राहुल श्रीवास्तव, राहुल जारोड़ा, मनीष पटेल, अरुण त्रिपाठी, आदि भी उपस्थित थे. बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88