अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
आगामी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक,सिहोरा थाना प्रांगण में सम्पन्न
जबलपुर दर्पण सिहोरा ब्यूरो। जबलपुर जिले के सिहोरा थाने में आगामी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन सिहोरा थाना प्रांगण में शाम 6 बजे से किया गया। इस बैठक में आदर्श आचार संहिता लागू होने एव जिला प्रशासन के निर्देश को लेकर आगामी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने व शासन प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मनाने की बात बैठक के दौरान कही गई। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भावना मरावी,तहसीलदार राकेश कुमार चौरसिया,मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस,थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे,खितौला थाना प्रभारी जगोतिन मशराम,मुस्लिम समुदाय के साथ गणमान्य नागरिक पत्रकार बन्धु सहित अन्य पुलिस स्टाप उपस्थित रहा।