शराब नीति से महिला विरोधी नियमों को बदले राज्य सरकार:उमा भारती
जबलपुर दर्पण नप्र। कांग्रेस की दिग्गी राजा सरकार को हराकर सत्ता में आए उमा भारती ज्यादा दिनों तक सत्ता में न रह सकी उनके इस्तीफे के बाद स्व श्री बाबूलाल गौर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने लेकिन वह भी ज्यादा दिन तक प्रदेश सरकार में न रह सके इसके बाद शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए तब से आज तक वही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हुए है। पूर्व मुख्य मंत्री उमा भारती पहले भी शराब नीति लागू करने सरकार पर दबाव बना रही थी जिसके चलते भोपाल शराब दुकान पर पत्थर फेककर अपना विरोध दर्ज कराया था। और अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था अब एक बार फिर शराब नीति को लेकर शराब के अहातों पर हल्ला बोलने जा रही है प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती,उन्होंने ऐलान किया है कि महिलाओं के साथ मिलकर भोपाल में करेंगी मार्च उनकी प्रमुख मांग शराब दुकानों में चलने वाले अहाते बंद कराने के आदेश जारी करे प्रदेश सरकार। उमा भारती ने राज्य सरकार से मांग की है शराब नीति से महिला विरोधी नियमों को बदले राज्य सरकार,पूरे देश में एक समान शराब नीति हो लागू