विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हरिहर पाराशर

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो।जिला मुख्यालय पुरानी डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 13 निवासी हरिहर पाराशर को विश्व हिंदू परिषद का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले दिनों मंडला जिले में संभागीय स्तर की बैठक के दौरान संगठन मंत्री अवधेश सिंह की अनुशंसा पर विश्व हिंदू परिषद का डिंडोरी जिला का उपाध्यक्ष हरिहर पाराशर को बनाया गया है। नियुक्ति मिलने के बाद दोस्तों व ईस्ट मित्रों सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रति निष्ठावान होकर सक्रिय कार्य करने को कहा है। गौरतलब है कि श्री पाराशर एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं, आए दिन कई धार्मिक कार्यों के आयोजन भी इन्हें के नेतृत्व में कराए जाते हैं। बजरंग मंदिर समिति डिंडोरी से जुड़ कर, मंदिर में हर मंगलवार को प्रसाद का वितरण करना इन्हीं के नेतृत्व में शुरू किया गया था, जो वर्षों से जारी है।



