लोगो को जागरूक करने निकली जनसंख्या दिवस पर रैली

सीएमएचओ ने दिखाई हरी झंडी
जबलपुर दर्पण। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन ने 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत पूरे माह जनसंख्या के दुष्परिणामों के बारे में तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ।इसी कड़ी में आज जिला चिकित्सालय विक्टोरिया परिसर से एक प्रचार-प्रसार सारथी रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी डीएचओ-2 डॉ के के वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कि जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भृमण कर परिवार कल्याण सेवाओं की जानकारी देकर जनसमुदाय को जागरूक करेगा । सारथी रथ में परिवार कल्याण व खुशहाली के जन संदेशों जैसे- शादी की उम्र में देरी,जन्म में अंतराल,प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सेवाएं, दीर्घ कालीन गर्भनिरोधक के साधन, परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता आदि को प्रमुखता से दिखाया गया है । इस पूरे माह के दौरान परिवार कल्याण सेवाओं की समस्त गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहेगा ।आशा एवं एएनएम द्वारा घर-घर जाकर पात्र दम्पत्तियों से ग्रह भेंट कर उन्हें परिवार नियोजन अपनाने के लिये प्रेरित किया जाएगा ।इस दौरान डीएमओ डॉ राकेश पहाड़िया, जिला मीडिया अधिकारी श्री अजय कुरील, अंजना खरे,विकास श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था ।



