बर्थडे पार्टी में देशी कट्टे से फायर,दोस्त घायल बर्थडे बॉय फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने अपने दोस्तों को बुलाया और खुशनुमा माहौल में कैक काट कर जन्मदिन मनाया जा रहा था। तभी बर्थडे बॉय ने और अधिक खुशी का इजहार करते हुए देशी कट्टे से हवाई फायर करने लगा तभी अगले फायर के दौरान गोली उसके दोस्त को जा लगी और उसका दोस्त जिंदगी और मौत से जंग हॉस्पिटल में लड़ रहा है।
रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू से मिली जानकारी अनुसार 13 जुलाई की रात लगभग 11 के आस पास सिटी हॉस्पिटल से सूचना मिली की रांझी थाना क्षेत्र का युवक गोली लगने से घायल हुआ है और परिजन उपचार के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।सूचना पर हमराह स्टाप के साथ पहुंचा जहां रोहित दाहिया उम्र 22 के परिजनों बताया कि कल रात अपने दोस्त धन बहादुर का जन्मदिन मनाने उसके घर अन्य दोस्तो के साथ गया था सभी दोस्त जन्मदिन मना रहे थे तभी अचानक से धन बहादुर ने देशी कट्टे से फायर करने लगा सभी दोस्तों ने मना किया लेकिन वह नही माना फिर फायर किया तो वह गोली रोहित दाहिया को लग गई। जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। घटित हुई घटना का मामला दर्ज कर आरोपी के घर दबिश दी गई लेकिन आरोपी फरार हो गया है।



