महिला से रूपयों का बैग छीनने वाले युवकों को रीवा से किया गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। श्रीमती द्रोपती बाई उम्र 27 वर्ष निवासी झांसी गोसलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने पति मुकेश चौधरी के साथ मोटर सायकल से ग्राम बुढागर बैंक से 42 हजार रूपये बैंक से निकलवाये, पैसा बैग में रखकर बैंक से बाहर निकले और एक ठेला वाले से सेव खरीदे फिर मोटर सायकल से अपने ग्राम झांसी जाने लगी, जैसे ही दोपहर लगभग 1-30 बजे ज्वाला महाराज के घर के पास मेन रोड पर पहुॅचे तभी काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल में 2 व्यक्ति सवार थे पीछे बैठा लड़के ने झपट्टा मारकर उसका बैंग छीन लिया बैग छीनने वाला व्यक्ति काले रंग की टी शर्ट पहने था मुह में काले रंग का मास्क लगाया था एवं मोटर सायकिल चलाने वाला सफेद टीशर्ट पहने था दोनों की उम्र 20-25 वर्ष रही होगी।
रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन मे थाना गोसलपुर एवं क्राईम ब्राचं की टीम गठित कर लगायी गयी।सी.सी.टी.व्ही.फुटेज के आधार पर संदेहियों की शिनाख्त अर्पण शुक्ला उर्फ शुभम शुक्ला,एवं अभिषेक उर्फ बच्ची शुक्ला दोनों निवासी ग्राम मिसिरीहा थाना लौर जिला रीवा के रूप में हुई, अर्पण शुक्ला के सम्बंध में जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना लार्डगंज अंतर्गत अन्ना मोहल्ला में किराये का कमरा लेकर कोचिंग करता है। अन्ना मोहल्ला में दबिश दी गयी, अर्पण शुक्ला घर पर नहीं मिला, पूछताछ पर मकान में मालिक ने गॉव जाना बताया
इस दौरान दोनों संदेहियों के रीवा में होने की जानकारी लगने पर तत्काल 2 टीमें रीवा रवाना की गयी, टीमों के द्वारा अर्पण शुक्ला एवं अभिषेक शुक्ला को रीवा से पकड़ा गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने बैग छीनना स्वीकार किया। दोनों आरोपियो की निशादेही पर छीने हुये रूपयों में से नगद 40 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल एवं दोनों आरोपियों के मोबाईल फोन जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।



