कार चालक ने रोड किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर:घायल जबलपुर रिफर

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। मादा निवासी भैयालाल यादव उम्र 45 वर्ष थाना पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज उसका बेटा सुभाष यादव उम्र 19 वर्ष कोचिंग के लिये उसके छोटे भाई पार्थ सिंह यादव के साथ मोटर साईकिल प्लेटिना क्रमाक एमपी 20 एन वाई 3867 से जबलपुर जा रहा था मोटर सायकल पार्थ चला रहा था दोपहर लगभग 12 बजे तिलगवां तिगड्डा पाटन के पास पहुचे थे और मोटर सायकल खड़ी कर पार्थ बाथरूम करने चले गया, सुभाष वहीं खड़ा था।
तभी पाटन की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी-20-सीके 6657 के चालक ने लापरवाही से कार को तेज गति से चलाते हुये उसके बेटे सुभाष को टक्कर मार दिया जिससे सुभाष को हाथ में चोट आयी है। सुभाष को शासकीय अस्पताल पाटन लेकर आये जहा से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया उसने अपने बेटे को गैलेक्सी अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी ईको कार चालक की तलाश जारी है।



