बालाघाट दर्पण

उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा जेएसके बैंक बालाघाटः कलेक्टर

बालाघाट जबलपुर दर्पण । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट की 114 वीं वार्षिक साधारण सभा 2024-25 का आयोजन 03 सितम्बर को बैंक मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मृणाल मीना कलेक्टर व बैंक प्रशासक, आकाश अग्रवाल सहायक कलेक्टर, राजेश उइके उपायुक्त सहकारिता, पी. जोशी प्र. मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री मीना ने वार्षिक साधारण सभा में प्रशासकीय उद्बोधन देते हुए कहा कि जेएसके बैंक लगातार उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। जिले के 99.76 प्रतिशत कृषक परिवार सहकारिता से जुड़े है, आलोच्य वर्ष में बैंक की अंशपूजी रू. 3273.37 लाख, रक्षितकोष एवं अन्य निधियाॅं रू. 9180.94 लाख, अमानते रू. 100616.87 लाख, कार्यशील पूंजी 129821.06 लाख, रू. 63232.87 लाख का विनियोजन, वसूली 82.62 प्रतिशत रही। जिले की 126 समितियाॅं कम्प्यूटरीकृत की गई है जिससे समितियों के कार्यो में पारदर्शिता एवं त्वरित सेवाएॅं कृषको को उपलब्ध होगी।
नवाचार में बेहतर कार्य वार्षिक साधारण सभा को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि सहकारिता में नवाचार अंतर्गत जिले की 126 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को काॅमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत पंजीयन कराया गया है, जिससे समिति के कार्यक्षेत्र के कृषको को समिति स्तर पर ही अनेक सुविधाये प्राप्त हो रही है, प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र, वृहद अनाज भंण्डारण योजना अंतर्गत प्रदेश में एकमात्र गोदाम समिति परसवाड़ा में बनाया गया है। समितियांे में बहृउद्देशीय व्यवसाय हेतु इफको आउटलेट के लिए 3 समितियों का चयन किया गया है। समिति बुदबुदा में धर्मकांटा का व्यवसाय से लाभ अर्जित हुआ है और समिति लालबर्रा में फोटोकाफी, प्रिंटआउट की सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसके चलते बैंक से संबंध समितियों में नवाचार को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानो की आय को दुगुना करने हेतु शासन के द्वारा अनेक किसान हितैषी योजनओं को सफलता पूर्वक लागू किया गया है। बैंक द्वारा रू. 52353.31 लाख का अल्पकालीन ऋण वितरण किया गया है तथा समितियों के माध्यम से 58079 मीट्रीक टन रासायनिक खा का वितरण किसानों को हुआ है एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 में 42920 किसानों को फसल बीमा किया है। कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित समिति प्रशासको अन्य भागीदार समितियों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि बैंक के कालातीत ऋणों की वसूली में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से बैंक शाखा एवं समितियों के द्वारा किये जाने वाले कार्यो में माईक्रो एटीएम, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, बैंक द्वारा ग्राहको को दी जा रही सुविधाएॅं, बैक की आगामी कार्यवाही, बैंक का लाभ, प्रदत्त अंशपूंजी, विनियोजन, अमानते, ऋणार्जन, कार्यशील पूंजी, वसूली, अमानत वृद्धि, खरीफ ऋण वितरण, ईआरपी की स्थिति, मध्यमकालीन ऋण, पशु पालन केसीसी, मत्स्य पालन केसीसी का प्रदर्शन ग्राफ के माध्यम से किया गया है। जिसके चलते कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मीना द्वारा कहा कि निश्चित तौर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बंैक मर्यादित, बालाघाट की स्थिति प्रदेश में बेहतर बैंको में है। बैंक सीईओ जोशी ने किया विषय वाचन 114 वीं वार्षिक साधारण सभा के अवसर पर पर पी. जोशी प्र. मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में बैंक लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। जिले प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों, किसानों, समिति प्रतिनिधियों, प्रशासक, शाखा प्रबंधको, पर्यवेक्षको, संस्था प्रबंधको, बैंक मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों आदि के सहयोग से ही बैंक प्रगति संभव है। सीईओ श्री जोशी क्र. 1 से 8 तक विषयों का वाचन किया जिस पर उपस्थित प्रतिनिधियो द्वारा अनुमोदन किया गया।उत्कृष्ट कार्य हेतु हुए सम्मानित प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मृणाल मीना कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक द्वारा आकाश अग्रवाल सहायक कलेक्टर, राजेश उइके उपायुक्त सहकारिता, पी. जोशी प्र. मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में वर्ष 2024-25 में अमानत संग्रहण, अल्पकालीन ऋण वितरण, कृषि ऋणों की वसूली और सहकार से समृद्धि केे अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किये जाने के चलते शाखा खैरलांजी, अमानत शाखा बालाघाट, लामता, बैहर, बिरसा, तिरोड़ी, डोकरबंदी, भजियादण्ड, सिरपुर एवं बुदबुदा को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। वार्षिक साधारण सभा का आभार प्रदर्शन राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर छगन हनवत ओजस बीज उत्पादक सह. समिति वारासिवनी, वेदप्रकाश पटेल विपुल बीज उत्पादक सह. समिति सिगोड़ी, श्रीमती शीला सिंह प्रशासक गायत्री उप. भण्डार बालाघाट, विनोद नहाटा विकास प्र.स.स. बालाघाट, श्रीमती दुर्गा कसार प्रिय दर्शनी प्रा.उ.सह. भण्डार बालाघाट, यशवंत टेंभरे मार्केटिंग सोसायटी कटंगी, रूपचंद मेश्राम मत्स्य उद्योग स.स. केशलेवाड़ा, धनसिंह पटले दुग्ध स.स. कंजई, संदीप सिंह, आशुतोष दुबे, खिलेन्द्र चैहान, रामप्रसाद राउत, धरम लिल्हारे, अशोक, मनोहर, लिल्हारे अधिवक्ता, सहकारिता विभाग से प्रशासक सूरज पन्द्रे, रमेश परस्ते, दिनेश सलामे, राकेश उइके, अतुल राय, आर.के. पौनीकर, के.एस. सैयाम, सी.पी. सिंह, हर्षित भलावी, श्रीमती अन्नमा हरपाल, श्रीमती सीमा दुबे, मनोहर यादव, आशीष मिश्रा, सतीश कोरी, प्रकाश साहू, राजेश दुबे, धनेन्द्र कटरे, सारंग बिसेन, नीरज बिसेन, अमरेश परिहार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88