Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अग्नि हादसा पहुंचा राज्यसभा

0 24

जबलपुर दर्पण। शहर जबलपुर को महानगर बनाने की दिशा में हमेशा सजग और जागरूक रहने वाली राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकी ने विभन्न संस्थानों में आग की दुर्घटनाओं के कारण आमजन की आकस्मिक म्रत्यु के विषय पर अपनी बातें रखीं, साथ ही 1 अगस्त को जबलपुर में हुए एक प्रायवेट हॉस्पिटल में अग्नि दुर्घटना पर भी ध्यानआकर्षण कराया, श्रीमती सुमित्रा ने राज्यसभा में सभापति महोदय के समक्ष अपने उद्बोधन में कहा के जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुए अग्नि हादसे में 8 लोगों की जान चली गयी और कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं, पूर्व में भी देश के अलग अलग शहरों के कोचिंग संस्थानों, सिनेमाघरों, मॉल, स्कूल, जैसी आदी जगहों पर भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं, हमें इसका कारण जानना होगा के तमाम सुरक्षा मापदण्ड होने के बावजूद भी आखिर एसी घटनाएं क्यों होती हैं, हमें इसपर फिरसे विचार करना होगा कि कहीं हमारे प्रावधान या नियमों में तो कोई कमी सी नही है, उन्होंने सभापति महोदय जी से आग्रह किया के इस तरह की दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इमारत के जो भी मापदण्ड होते हैं उसके लिए और कड़े नियम बनाएं जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.