मेडिकल बच्चा वार्ड में लगी भीषण आग:मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

जबलपुर दर्पण नप्र। मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शार्ट सर्किट होने के कारण एसी में अचानक आग की लपटे उठने लगी मेडिकल प्रबंधन द्वारा आग पर काबू कर लिया गया है। पूर्व में हुए अग्निकांड के बाद से शहर एव ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल पर जिला स्वास्थ विभाग सक्त है। साथ ही सरकारी अस्पतालों को भी जिला कलेक्टर ने दिशा निर्देश जारी किए थे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड में शार्ट सर्किट से पहले भी बिजली के बोर्ड में आग लग चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव सहित संभागायुक्त बी.चंद्रशेखर, कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस पूरे हादसे में मेेडिकल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है।







