लोकतंत्र बचाने के लिए : आप ने किया रक्तदान

जबलपुर दर्पण। आम आदमी पार्टी जबलपुर इकाई के द्वारा 26 नम्बर को देश के पावन ग्रंथ 73 वे संविधान दिवस एवं आंदोलन के गर्व से निकली आम आदमी पार्टी के स्वर्णिम 10 वर्ष पूर्ण होने स्थापना दिवस एक दशक पूर्ण होने पर दोहरी खुशी के पावन दिवस पर आम आदमी पार्टी जबलपुर के द्वारा पहला रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा,संजय मिश्रा अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री डा मुकेश जायसवाल प्रदेश संगठन सचिव आशीष सिंगरहा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल जाटव जी की उपस्थिति में रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय विक्टोरिया हॉस्पिटल में लगाया सर्व प्रथम रक्तविर
डॉक्टर मुकेश जयसवाल हरीश श्रीवास्तव श्याम झारिया रितेश सिंह डॉक्टर सुनील दुबे आदेश किशन चंद यादव आविद भाई के साथ धर्मदास आचार्य त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी विजय मोहन पाला सोनू विश्वकर्मा नरेश बजाज महावीर जैन सलिल मिश्रा महावीर जैन सागर चौधरी गुलाम अजगर रियाज अहमद देवेंद्र जयसवाल गुरप्रीत सिंह मैनी शिव कुमार पटेल सद्दाम हुसैन आबिद मंसूरी वाहिद खान वसीम उद्दीन खान प्रशांत चौक से प्रवीण परसाई पंकज पटेल जगदीश माली दिनकर शुक्ला रश्मीत कौर मेनी मंजू कोरी मनीष श्रीवास आदित्य पटेल राकेश कटारिया राजेश राय विनय सौदा धर्मेंद्र कुशवाहा संजय सेन वीरेंद्र पचौरी देव पांडे भोला प्रसाद गुप्ता आयुष गौतम हरि शंकर चौधरी चंद्र भूषण ठाकुर मदन शर्मा लगभग 50 रक्तविरो ने रक्तदान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने कहां आज सरकारी अस्पतालों में रक्तदान की बहुत ही आवश्यकता पड़ती है निश्चित ही आम आदमी पार्टी के द्वारा जो रक्तदान शिविर लगाया गया पीड़ित मरीजों को रक्त सेवा प्रदान की जाएगी और आगे भी उम्मीद करते हैं आम आदमी पार्टी जबलपुर इकाई के द्वारा रकदान शिविर लगा कर अपनी सेवाएं देती रहेगी प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा आज देश का लोकतन्त्र खतरे में उसको बचाने के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया अस्पतालों में जिदंगी व मौत की जंग लड़ रहे मरीजों को समय पर ब्लड नहीं मिल पाता जिससे उनकी हालत अत्यंत गंभीर हो जाती गंभीर मरीजों को ईश्वर की मदद से जीवन दान मिल सके । ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ अमिता जैन डॉ आमितोष भल्ला साथियों का ने सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया स्टाफ शाहरुख इंद्रभान सेन रवि महलोनिया मजहर का विशेष योगदान मिला।