भेड़ाघाट में आयोजित हुआ निर्झरणी महोत्सव

भक्ति संगीत और नृत्य से झूमे दर्शक
जबलपुर दर्पण। राज्य शासन के संस्कृति संचालनालय द्वारा नर्मदा जयंती की शाम भेड़ाघाट में निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया गया । जिला प्रशासन के सहयोग से पंचवटीघाट पर आयोजित निर्झरणी महोत्सव का प्रमुख आकर्षण जबलपुर की सुश्री शैली धोपे एवं साथियों का माँ नर्मदा पर केन्द्रित नृत्य रहा। महोत्सव का शुरुआत में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर विधायक संजय यादव, नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी, महेश तिवारी, सुनील जैन एवं दिलीप राय, जबलपुर पुरातत्व, संस्कृति एवं पर्यटन परिषद के सीईओ हेमंत सिंह आदि मौजूद थे। निर्झरणी महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य और भक्ति संगीत का सिलसिला देर तक जारी रहा । इस दौरान दो से ढाई हजार श्रृद्धालु पंचवटी घाट पर मौजूद थे। कार्यक्रम में जबलपुर के मनीष अग्रवाल एवं उनके साथियों द्वारा भक्ति गायन तथा शहडोल निवासी मुनिन्द्र मिश्रा एवं उनके साथियों द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी गई।



