राज्यसभा सांसद सुमित्रा बालमीकि ने रेलवे की बैठक में दिये महत्वपूर्ण सुझाव

जबलपुर ।गत दिवस रेलवे बोर्ड जबलपुर मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षय्ता सतना के लोकप्रिय सांसद श्री गणेश सिंह जी ने की इस बैठक में महाकौशल के सभी सांसदों ने रेलवे बोर्ड को अपने अपने सुझाव दिए, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बालमीकि जी ने भी जबलपुर से कोयम्बटूर एवं जबलपूर से रायपुर होते हुए आंध्रप्रदेश साउथ के लिए सीधी ट्रेन चलाने का सुझाव दिया, साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति के वर्गों को स्टेशनों पर लगने वाले स्टाल में कितने लोगों को लाभांवित किया, व महाकौशल के बहोत से मरीज जबलपुर से नागपुर इलाज के लिए जाते हैं इसलिए जबलपूर से नागपुर के लिए जनशताब्दी की तरह प्रतिदिन आने जाने वाली रेल सुविधा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिया, रेलवे
को दिए इन सुझावों से नगर वासी उतसाहित हैं निश्चित ही राज्यसभा सांसद सुमित्रा बालमीकि जी की जबलपूर को सुविकसित एवं सुव्यवस्थित महानगर बनाने की दिशा में ये प्रयास बहोत ही अहम माना जा रहा है, बैठक में उपस्थित पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक विवेक शील डीआरएम सुधीर गुप्ता एवं उनके समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।



