Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

प्रदेश के 83 प्रतिशत घरेलू और 32 लाख कृष‍ि पम्प उपभोक्ता हो रहे लाभान्व‍ित : द्विवेदी

0 15

जबलपुर दर्पण। विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्ति‍भवन में आज़ादी का अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ समारोह उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। श्री द्विवेदी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा इंदिरा गृह ज्योति योजना, अटल किसान ज्योति योजना, स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना, इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, उदय योजना, आत्म निर्भर मध्यप्रदेश जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं से प्रदेश के 83 प्रतिशत घरेलू बिजली उपभोक्ता और लगभग 32 लाख कृष‍ि पम्प उपभोक्ता लाभान्व‍ित हो रहे हैं। इन योजनाओं के सफल क्र‍ियान्वयन से छोटे-छोटे गांवों में और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को बिजली उपलब्ध हो गई है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर अविनाश वाजपेयी, पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर प्रतीश कुमार दुबे, पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधि‍कारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मी, महिलाएं और बच्चे उपस्थि‍त थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.