वीर बलिदानियों के बल पर प्राप्त हुआ है आजादी के अमृत का सुख:- रंजीत पटेल
जबलपुर दर्पण। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है इसी तारतम्य में भाजपा नगर मंत्री रंजीत पटेल, आयुष चौबे, आकाश गुप्ता के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा पद यात्रा निकाली साथ ही देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों की जीवंत झांकी निकाल कर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंत्री रंजीत पटेल ने कहा कि पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव की खुशी में सराबोर है और वीर बलिदानियों के बल पर हमे आजादी के अमृत का सुख प्राप्त हुआ है, देश की आजादी के लिए हमारे देश के वीर सपूतों ने हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए तब हम स्वतंत्र हुए हैं अनेकों वीरों ने युवावस्था में शहादत को गले लगाया है उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। रंजीत पटेल ने कहा कि आजादी की अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर हम सभी कार्यकर्ताओं द्वारा देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले वीर सपूतों की जीवंत झांकी निकाली साथ ही हम तिरंगा यात्रा निकाली। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान चलाकर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक हर घर में तिरंगा फहराने का आव्हान किया है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, अखिलेश जैन, डॉक्टर जितेंद्र जामदार, प्रभात साहू, कमलेश अग्रवाल, अनिल तिवारी, रोहित जैन, आयुष चौबे, चन्द्रशेखर पटेल, गगन यादव, आकाश गुप्ता, मयंक मिश्रा, अनिकेत चौरसिया, कमल सिंह, शानू दुबे, प्रतीक पांडेय, अर्जुन रजक, राहुल मिश्रा, प्रशान्त गुप्ता, शरद पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
