अपराध दर्पणखास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
अंबे ट्रैवल्स की बस के पिछले टायर में हुआ धमाका:ब्लास्ट से बस में लगी आग
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। आज सुबह इंदौर से भोपाल होते हुए जबलपुर आने वाली अंबे ट्रेवल्स की बस के पिछले टायर में ब्लास्ट होने से टायर में अचानक आग लग गई जिससे दीनदयाल बस स्टैंड पर यात्रियों एव वहां खड़े लोगो में दहशत फैल गई। माढ़ोताल थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से जबलपुर आने वाली अंबे ट्रेवल्स की बस क्र एमपी42-पी 7111 के पिछले टायर के ब्रिक-शू जाम होने से टायर का हब बहुत ज्यादा गर्म हो गया जिससे आचनक बस से पिछले टायर में ब्लास्ट हो गया जिससे टायर में आग लग गई मौके पर पहुंची नगर निगम फायर ब्रिगेड ने आकर बस के टायर में लगी आग पर काबू किया गया
गनीमत रही आग बस के डीजल टैक तक नही पहुंची,कोई जान माल की हानि नही हुई है। उल्लेखनीय है कि इन लंबी दुरी की बसों में अचानक टायर फटने और आग जैसी घटना घट रही हैं। ना फायर सेफ्टी उपकरण बस में उपलब्ध नहीं होते, यात्रियों की जान माल़ की हानि हुई तो इसका कोन जिम्मेदार होगा। इन बस में सबसे बड़ी लापरवाही आरटीओ की होती है जो चंद रुपयों की लालच में इन बस का फिटनेस सटिफिकेट देकर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते है वही पुलिस विभाग भी इन बस को चंद रुपयों की लालच में आई टी आई से दमोह नाका पुराने बस स्टेंड तक धमाचौकड़ी करने की खुली छूट देते है।




