उमाशंकर अवस्थी एक बार फिर हुए सम्मानित
जबलपुर दर्पण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव हेतु बनाए गए कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के प्रभारी उमाशंकर अवस्थी को उनके उत्कृष्ट कार्य कार्यों के लिए प्रशस्ती पत्र देकर आज सम्मानित किया गया। अभी हाल में ही स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में हर घर तिरंगा अभियान की जिले में अलख जगाने हेतु कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा भी सम्मानित करवाया है शांतिपूर्ण संपन्न कराए गए चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करके जिला प्रशासन को सहयोग देने हेतु उमाशंकर अवस्थी को अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह और अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती कलावती व्यारे, परियोजना अधिकारी मनीष शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे।



