श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभा-यात्रा:धर्म नगरी पाटन में भव्य आयोजन
जबलपुर दर्पण पाटन दर्पण। कोरोना संक्रमण के कारण 2 वर्षों बाद धर्म नगरी पाटन में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सभी समाजों के धर्म प्रेमियों ने मिलकर परंपरागत रूप से मनाया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा पाटन के पुराने हनुमान मंदिर चौधरी मोहल्ला में नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य ठा मनोहर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ट नेता ठा विक्रम सिंह, ठा उदय सिंह, विजय विश्नोई, बलराम यादव एवं अन्य धर्म प्रेमियों की उपस्थिति में पूजन अर्चन करके नंदलाल को पालकी में विराजमान कर शोभा यात्रा निकाली गई, कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का मुख्य आकर्षण कृष्ण भगवान की झांकी रही।
शोभायात्रा हनुमान मंदिर चौधरी मोहल्ला से प्रारंभ होकर सिविल कोर्ट चौराहा होते हुए नृत्य गोपाल मंदिर पहुंची वहा से वापिस होकर शोभायात्रा सिविल कोर्ट चौराहा पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर नंदलाल की पालकी का भव्य स्वागत किया गया, समितियों द्वारा जगह जगह पंडाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया शोभा यात्रा पुनःनगर का भ्रमण करते हुए काली माई मंदिर से होते हुए चौधरी मोहल्ला में समापन हुआ शोभा यात्रा के दौरान मनमोहक झांकियां,श्री कृष्ण भगवान के भजनों पर नृत्य कला की प्रस्तुति,लाठी कला का प्रदर्शन,सिविल कोर्ट चौराहे पर प्रसाद वितरण ठा मनोहर सिंह, ठा विक्रम सिंह, ठा मेघराज सिंह एंव उनके सहयोगी के द्वारा किया गया शोभा यात्रा में उपस्थित रहे अनु सिंह, महेंद्र बेहूरे, संजय यादव, सुल्तान सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, ओखली, नीरज पांडे, यादव महासभा के सभी पदाधिकारी, नगर परिषद के सभी पार्षद गण के साथ क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विशाल जनसमूह के साथ शोभा यात्रा संपन्न हुई। व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन एव पुलिस विभाग को साधुवाद दिया।







