गीता धाम ग्वारीघाट में हरिनाम संकीर्तन का नंदोत्सव संपन्न
जबलपुर दर्पण। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन पर्व पर गीता धाम ग्वारीघाट में तीन दिवसीय अखंड संगीत मय संकीर्तन का नंदोत्सव पर पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास महाराज जी के सानिध्य में पूजन आरती के साथ विश्राम हुआ। इस अवसर पर राधे राधे मंडल दमोह के 31 सदस्यों ने अनवरत अंखड श्री हरिनाम संकीर्तन किया, संकीर्तन मंडल का स्वागत सम्मान सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी,अशोक मनोध्या , प्रवेश खेड़ा, जगदीश साहू, विध्येश भापकर ,विष्णु पटेल , नरेंद्र खरे, प्रदीप शास्त्री , राजीव मिश्रा ,संजय शास्त्री, रमेश कृष्ण शास्त्री ,संजीव शास्त्री सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



