पैदल जा रहे मजदूरों को बाईक सवार ने मारी टक्कर:घायल अस्पताल में भर्ती

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। अधारताल थाना अंतर्गत में न्यू रामनगर में एक्सीडेण्ट में घायल को उपचार के लिए आकांक्षा हास्पिटल लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को अर्जुन आदिवासी उम्र 44 वर्ष निवासी बाबा की बगिया कटरा ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मजदूरी करने राजुल ड्रीम सिटी अमखेरा गये थे लंच करने के लिये न्यू रामनगर गोकुल धाम आ रहे थे शाम 4 बजे गोकुलधाम के पास मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन वाय 3869 का चालक तेज गति से बाईक को लापरवाही से चलाते हुये उसे एवं घसोटीलाल को टक्कर मार दिया जिससे दोनों को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आयीं हैं। उसने अपने दोस्त माखन अहिरवार को घटना के बारे में बताया जिसने दोनों केा उपचार हेतु आकाक्षा अस्पताल में भर्ती कराया है। रिपेार्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया