Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बिना अनुमति की बनी कॉलोनियों पर निरन्तर होगी तोड़ने की कार्यवाही : निगमायुक्त

0 7

जबलपुर दर्पण। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी एवं निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर आज रविवार को बिना अनुमति लिए बनाई गई कॉलोनी पर नगर निगम के बुलडोजर चलें। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से आज आधारताल तहसील के अंतर्गत कठौन्दा में बिना अनुमति विकसित जा रही कॉलोनी में चल रहे निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। खसरा नम्बर 180/1 की करीब 2 एकड़ वर्गफुट निजी भूमि पर बिल्डर राहुल जैन एवं प्रकाश जैन के द्वारा पारस परिसर के नाम से निर्माण किया जा रहा था। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के अनुसार कार्यवाही के दौरान 800-800 वर्ग फुट पर बने चार मकान तथा इतनी ही भूमि पर बनी चार प्लिंथ को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा कॉलोनाइजर के ऑफिस और कॉलोनी के प्रवेश द्वार को भी जमीनदोज कर दिया गया। ध्वस्त किये गये निर्माणों की कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपये आंकी गयी है। इस संबंध में निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि नगर निगम के द्वारा बिना अनुमति लिए ही कॉलोनी में कई मकानों का निर्माण किया गया था जिसकी पूर्व में जांच कराई गई जांच में भूस्वामी अथवा बिल्डर के द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दिखाई गई जिसके बाद पारस परिसर में बने मकानों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। निगमायुक्त के अनुसार नगर निगम के द्वारा शहर के अनेक क्षेत्रों में भी जांच कराई गई है जिसमें अनेक कॉलोनियों अवैध पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसी कॉलोनियों का निर्माण करने वाले बिल्डरों के विरुद्ध थी कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।इस संबंध में प्रशासन द्वारा बताया गया कि एफ आई आर के अलावा सामग्री जप्ती की भी कार्रवाई की जाएगी।कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राजेश सिंह, सीएसपी तुषार सिंह, नगर निगम के सहायक यंत्री मनीष तड़से, अतिक्रमण निरोधी अधिकारी सागर बोरकर, थाना प्रभारी माढ़ोताल, अधारताल के साथ साथ निगम के समस्त दल प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.