खादी निर्माण उद्योग को प्रोत्साहित करने स्टेट डायरेक्टर के साथ चेम्बर की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री के साथ खादी विलेज इंडस्ट्री कमीशन के म. प्र. स्टेट डायरेक्टर ब्रजेश स्वर्णकार के साथ खादी को प्रोत्साहित करने के क्रम में खादी निर्माण उद्योगों की स्थापना हेतु केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं पर बैठक महाकोशल चेम्बर सभागार में आयोजित की गई | चेम्बर संयोजन मंत्री व सहमंत्री अखिल मिश्र द्वारा दी गई जानकारी अनुसार देश में आजादी का अमृत महोत्सव श्रंखला के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के परिपेक्ष्य में खादी के निर्माण हेतु हस्तचलित चरखों तथा हाथकरघा द्वारा निर्मित खादी के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्योग की स्थापना के लिए घोषित की गई योजना के तहत इच्छुक उद्यमी द्वारा 25 हस्त चलित चरखे व 5 हाथकरघा की स्थापना हेतु 6 लाख 50 हजार की राशि के निवेश पर शासन द्वारा आवश्यक कार्यशील पूंजी हेतु 4% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा | इस योजना के तहत दो सुपर वाईजर व आवश्यक श्रमिकों के रोजगार उन्नयन को बल मिलेगा। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री रोजगार उन्नयन योजना के तहत विभिन्न उद्यमियों को गावों में उद्योग स्थापना पर सामान्य पुरुष वर्ग से 25 प्रतिशत अनुदान व महिला व अनुसूचित जाति जन जाति के उद्यमियों को 35 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता होगी | इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्रों में उद्योग स्थापना पर सामान्य पुरुष को 15 प्रतिशत तथा महिला अनुसूचित जाति एवं जन जाति श्रेणी को 35 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता बतलाई गयी | इस योजना के तहत निर्माण में निवेश की सीमा 1 करोड़ तक बढाई गयी है किन्तु अनुदान की गणना 50 लाख के निवेश पर ही की जायेगी | इस योजना के तहत 20 लाख के निवेश की सीमा सर्विस सेक्टर हेतु निर्धारित की गयी है जबकि अनुदान सीमा उपरोक्तानुसार ही रहेगी | खादी के प्रमोशन के लिये जानकारियां उपलब्धता हेतु स्टेट डायरेक्टर स्वर्णकार ने पूरे सहयोग के साथ साथ आवश्यक कार्यशाला के आयोजन का आश्वासन दिया | बैठक में चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, सहमंत्री एवं संयोजन मंत्री अखिल मिश्र, हेल्प डेस्क प्रभारी प्रदीप बिस्वारी तथा सहायक निर्देशक वीरभान सिंह एवं विषय में रूचि रखने वाले सदस्य उपस्थित थे।