जबलपुर दर्पण। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते नैतिक एवं स्थायी हेल्थ-टेक स्टार्ट-अप, टाका हेल्थकेयर कई रोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली इलेक्टिव सर्जरी प्रदान करके रोगियों की बाधारहित देखभाल कर रहा है। इस नई साझेदारी के लिए टाका हेल्थकेयर ने जबलपुर के प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता त्रिवेणी हॉस्पिटल के साथ साझेदारी की है। यह स्टार्ट-अप भारत में लोगों को उनके नजदीक विश्व स्तरीय शल्य चिकित्सा उचित दामों पर प्रदान करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
टाका हेल्थकेयर ने सुरक्षित और किफायती सर्जिकल देखभाल प्रदान करने के लिए विभिन्न शहरों में 100 से अधिक प्रसिद्ध अस्पतालों के साथ भागीदारी की है। टाका हेल्थकेयर जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, एनो-रेक्टल सर्जरी, आंखों की सर्जरी प्रदान करेगा।
टाका हेल्थकेयर के सीईओ डॉ. अमितोज सिंह ने कहा कि “त्रिवेणी हॉस्पिटल जबलपुर में स्थापित और सम्मानित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है, जहां सभी जनरल सर्जिकल ऑपरेशनों की देखभाल टाका हेल्थकेयर करेगा। यह साझेदारी जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए पारदर्शी, बाधा रहित और उचित दामों पर सुनिश्चित करेगी।
Prev Post