जनसुनवाई में भवन अधिकारी की उपस्थिति हो अनिवार्य
जबलपुर दर्पण। नगर निगम के भवन शाखा में नक्शा स्वीकृति के लिए कितने प्रकरण आए और कितने प्रकरणों पर कार्यवाही हुई की जानकारी के साथ-साथ भवन कम्पाउंडिंग तथा विचाराधीन प्रकरणों की जानकारी ली। समीक्षा निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा की गई। समीक्षा बैठक में उन्होंने भवन अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुलाई/अगस्त के सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्काल कराया जावे। इसके साथ-साथ उन्होंने विशेष रूप से भवन कम्पाउंडिंग के विषयों पर फोकस करने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा भवन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक जनसुनवाई के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहें और जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त भवन कम्पाउंडिंग, नक्शा स्वीकृति एवं भवन शाखा से संबंधित अन्य विषयों के प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर नागरिकों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक माह लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ-साथ कम्पाउंडिंग के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली जायेगी। इसमें यदि किसी अधिकारी के द्वारा जानबूझकर कोई प्रकरण लंबित रखा गया है कि जानकारी प्राप्त होती है तो ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगीं। बैठक में भवन अधिकारी विजय वर्मा के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।