जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
गणेश विसर्जन के लिए निगम प्रशासन की व्यवस्थाए हुई दुरूस्त
जबलपुर दर्पण। गणेश विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने व्यापक तैयारियॉं की है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के प्लानिंग के अनुसार शहर के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ समस्त विसर्जन स्थलों और जुलूस मार्गो पर दुधियॉं रोशनी की व्यवस्था के साथ साथ विशेष साफ-सफाई कराई जा रही है। इसके साथ-साथ सभी पहुॅंच एवं जुलूस मार्गो की मरम्मत भी तेजगति से कराई जा रही है। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान विशेष कर ग्वारीघाट के भटौली विसर्जन कुण्ड, तिलवारा, अधारताल, हनुमानताल, मानेगॉंव, गोकलपुर आदि स्थलों पर विशेष साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत आदि के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिये।