पौड़ी राजघाट हाईवे पर, 32 वर्षीय युवक को अज्ञात ट्रक ने कुचलकर उतारा मौत के घाट

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जिले के कटंगी राजघाट पौड़ी में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को राजकुमार सिंह लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मझगवा पोंड़ी ने बताया कि शाम को उसका मझला भाई धन सिंह उर्फ महुरा लोधी उम्र 32 वर्ष अपनी बाईक से छोटे भाई वीरेन्द्र सिंह के साथ सब्जी लेने कटंगी गया था,दोनों कटंगी से बजार करके वापस घर आ रहे थे रात लगभग 8 बजे पौड़ी राजघाट हाईवे में जबलपुर तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुये मझले भाई धनसिंह की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया तथा दाहिने पैर को कुचलते हुये दमोह तरफ भाग गया जिससे भाई धनसिंह लोधी की मृत्यु हो गयी है छोटे भाई वीरेन्द्र सिंह लोधी को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जो प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस आ गया हैै, भाई धन सिंह लोधी का शव शासकीय अस्पताल पाटन में रखा है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच लिया गया।



