जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
युवा समिति ने धूमधाम से मनाया गणेशोत्सव का पर्व

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के पनागर तहसील ग्राम मुड़िया में युवा समिति द्वारा गणेशोत्सव का पर्व बड़े ही हर्ष और उत्साह से मनाया जा रहा है । ग्राम में गणेशोत्सव युवा समिति द्वारा बुधवार को महाआरती का आयोजन रखा गया। इस पावन पुनीत आयोजन में
राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय धर्मगुरु महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार भी उपस्थित रहे। महाराज जी ने सभी भक्तों के साथ समस्त सनातनियों के मंगल कामना हेतु विघ्नहर्ता भगवान गणेश की महाआरती की। साथ ही महाराज जी ने युवा समिति की सराहना की। एवं सभी देशवासियों को भगवान गणेश के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी।



