महिला पशु सखी ए हेल्प कार्यकर्ता के रूप में मिली मान्यता

जबलपुर दर्पण सिहोरा कुम्ही सतधारा। पशु पालकों की आर्थिक स्थिति सुधारने और शासन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए ग्रामीण स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटंगा जबलपुर में पिछले 22 अगस्त 6 सितंबर तक जिले के सिहोरा, कुंडम, पनागर, सहपुरा, बरगी, पाटन, मझौली, की महिलाओं को पशु सखी हेल्प कार्यकर्ता प्रशिक्षण पूरा कराया गया। भारत सरकार डेयरी विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से महिलाओं को पशु सखी ए हेल्प कार्यकर्ता के रूप में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर मान्यता प्रदान किया। उत्कृष्ट प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन में मुंबई से आए एनडीडीबी शुभांकर नंदा, प्रशिक्षण पशुपालन प्रबंधक डॉ व्ही एन मिश्रा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ऋषि तिवारी, मास्टर ट्रेनर डॉ संजय शर्मा, सुनील यादव, अवनीश श्रीवास्तव, डॉक्टर नीता दास, आदि ने जिले की प्रशिक्षित पशु सखी ए हेल्प कार्यकर्ता महिलाओं को निर्देशित किया की अपने क्षेत्र में पहुंच कर पशुपालन मिशन और शासन के उद्देश्य को पूरा करने का सहयोग करें।



