सिहोरा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने 200 मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर,विद्यालय सहित नगर का बढ़ाया मान

जबलपुर दर्पण सिहोरा नप्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेल प्रतियोगिता के आयोजन में सिहोरा की छात्रा ने 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा परिषद से विद्यालय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला जेल मार्ग स्थित कक्षा दशमी की छात्रा दीपांजलि ने विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारती खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सिंगरौली में आयोजित हुई प्रांत स्तर कीड़ा प्रतियोगिता में महाकौशल प्रांत में 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस सफलता से सिहोरा विद्यालय समिति के अध्यक्ष किशन जनवाणी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर आनंद मोहन जैन, व्यवस्थापक अनुपम सराफ एवं शाला प्राचार्य विनोद गर्ग ने बहन दीपांजलि को एवं कीड़ा प्रभारी उमेश विश्वकर्मा को शुभकामनाएं दी। वहीँ बहन ने 8 संभागों की बहनों के साथ दौड़ कर 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं सिहोरा नगर का नाम प्रांत स्तर पर रोशन किया। इस प्रतियोगिता दौड़ में सफलता प्राप्त होने पर प्रांत प्रमुख संजय मिश्रा जबलपुर संभाग,विभाग प्रमुख सत्यनारायण वर्मा एवं जिला प्रमुख भूरे लाल रैकवार ने बहन दीपांजलि को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
