महाविघालय मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जबलपुर दर्पण। डीएन जैन महाविघालय में आजादी के अमृत महोत्सव के उपहक्ष्य मे 5 से 13 सितम्बर तक निबंध पोस्टर कविता पाठ रंगोली भाषण फेंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिनकी मुख्य थीम स्वतंत्र भारत, आत्मनिरभर भारत स्वतंत्रता के नायक और बलिदानी थी। महाविघालय के छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया ‘इसी कडी में समापन दिवस 13 सितम्बर को फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ उसमें प्रथम स्थान शबनम खान, द्विती स्थान मोनु कुशवाहा और खुशबु जैन तृतीय स्थान मरीयम खान को प्राप्त हुआ | कार्यक्रम संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ वर्षा दुबे और सह प्रभारी शिखा ताम्रकार ने किया , कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्राचार्य डॅा श्याम मोहन (द्विवेदी) ने कि। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॅा श्रुती पुज माता गुजरी महाविघालय और डॅा शैलेष जैन उपस्थित रहे | कार्यक्रम में महाविघालय के प्रोफेसर डॅा रंगनाथ शुक्ला. डॅा तरूण बाजपेई. डॅा एच एन मिश्रा. डॅा पुष्पलता पचौरी औस प्रो प्रियंका मरावी उपस्थिति रहीं।