पूर्व वित्त मंत्री ने ज्ञानोदय स्कूल के छात्र-छात्राओं को कराया विधानसभा भ्रमण
जबलपुर दर्पण। प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोत के प्रयासों से ज्ञानोदय चिल्ड्रन अकैडमी, गढ़ा के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को आज मध्यप्रदेश विधानसभा के मॉन्सून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही के साथ उन्हें शैक्षणिक भ्रमण कराया और विधायिका के काम-काज के बारे में स्कूल के विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्री भनोत ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा जून महीने में उनसे मिलकर उनके स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही के साथ विधानसभा के शैक्षणिक भ्रमण हेतु आग्रह किया गया था। अपितु, विधानसभा का मॉन्सून सत्र जुलाई माह में प्रस्तावित थी किंतु अपरिहार्य कारणों से मॉन्सून सत्र का आरम्भ सितम्बर महीने में किया गया । विधायक भनोत ने बताया कि उनके द्वारा जून महीने में ही विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह से दूरभाष पर चर्चा कर ज्ञानोदय चिल्ड्रन अकैडमी के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण हेतु अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया गया था और साथ में दर्शक-दीर्घा हेतु आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई थी ।
विधायक श्री भनोत ने अपने क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही दिखाई गई साथ ही विधानसभा के भीतर होने वाले काम-काज की भी पूरी विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस मौक़े पर ज्ञानोदय स्कूल के 78 छात्राएँ, 32 छात्र एवं 12 स्कूल स्टाफ़ से जुड़े लोग शामिल हुए । विधायक श्री भनोत ने बच्चों का उत्साह देखकर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए स्कूल के संचालक मुकेश साहू, समस्त स्टाफ़ एवं शामिल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।