हिंदी दिवस के अवसर पर डी एन जैन महाविद्यालय में व्याख्यानमाला संपन्न
जबलपुर दर्पण। डी एन जैन महाविद्यालय में हिंदी विभाग के तत्वावधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्याम मोहन द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रंगनाथ शुक्ला अध्यक्ष हिंदी विभाग, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ शैलेश जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ हृदय नारायण मिश्र वाणिज्य संकाय अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में व्याख्यानमाला संपन्न हुई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ शुक्ल ने हिंदी की लोकप्रियता को उद्घाटित करते हुए बताया कि हिंदी भाषा अपनी महत्वाकांक्षा के अनुरूप आज केवल राष्ट्रीय क्षेत्र में नहीं तक सीमित नहीं बल्कि आज अंतर्राष्ट्रीय परिपेक्ष में अपनी लोकप्रियता बनाए रखने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। शैलेश जैन ने हिंदी भाषा के विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी की भाव भंगिमा को व्यक्ति की भावना को व्यक्त किया। डॉ. हृदय नारायण मिश्र जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग प्रदान करने का साधुवाद देते हुए हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ पुष्पलता पचौरी ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ वर्षा दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ तरुण बाजपेई , बीएम शुक्ला ,डॉ विनोद सोनी, प्रदीप सेन ,डॉ अर्चना पांडे, कु. शिखा ताम्रकार , गिरधर अग्रवाल, सत्येंद्र शुक्ला, अनीता तिवारी, रूपेश श्रीवास्तव एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थित रहे।