महाकोशल चेम्बर उद्योग स्वरोजगार मेला आयोजन का हुआ निर्णय

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री की कार्यकारणी समिति की बैठक रवि गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें उद्योग स्वरोजगार व्यापार मेला के आयोजन का निर्णय लिया गया द्य यह मेला आगामी नवम्बर दिसम्बर माह में आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए कार्यकारणी ने मेले को भव्य व रोजगार तथा उद्योग व्यापार के प्रचार प्रसार में सहयोगी भूमिका स्वरुप रखने पर जोर दिया जिसमें महाकोशल क्षेत्र का उद्योग एवं व्यापार सम्मलेन आयोजन भी प्रस्तावित है। साथ ही बैठक में शासन प्रशासन द्वारा क्लस्टर योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में निर्माण किये जाने वाले क्लस्टरों के साथ सहयोगात्मक रूप से जुड़कर उन्हें मूर्त रूप प्रदान करने जोर दिया गया द्य चेम्बर प्रवक्ता हेमराज अग्रवाल ने जानकारी दी कि इसके तहत जबलपुर में जहाँ एक और रेडीमेट गारमेंट क्लस्टरए मिष्ठान क्लस्टर की स्वीकृति हो चुकी है व कार्य प्रारंभ है उसी क्रम में फर्नीचर क्लस्टरए गोल्ड क्लस्टर तथा खाद्य प्रसंस्करण के साथ साथ इलेक्ट्रोनिक पार्ट्स एवं ड्रोन निर्माण क्लस्टर स्थापना के प्रयास चल रहे है। बैठक में चेम्बर उपाध्यक्ष राजेश चंडोकए हेमराज अग्रवालए युवराज जैन गढ़ावाल अनूप अग्रवाल एनवनीत जैन राजेश अग्रवालए विनोद पहारिया मेवालाल छिरोल्या उमेश पारवानी राजा सराफए उमेश जैन दिलीप तलरेजा नितिन जैन अनिल वाधवा प्रदीप बिस्वारी अरुण पवार निखिल पाहवाए केवल सावलानी प्रदीप मंध्यानी मगन भाई पटेल संजय सखी सुधीर सोनकर सुनील चांदवानी केलाश साहूए मीतेश पटेल गौरव गुप्ता संजय टेकचंदानी मयंक अग्रवाल अमित जैन आदि उपस्थित थे।