कृषि सम्मेलन में सम्पूर्ण राष्ट्र से अनुभवी एक्सपर्ट का हुआ आगमन

जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में दो दिवसीय एग्रीकल्चर कॉनक्लेव का उद्घाटन मुख्यअतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन की गरिमामय उपस्थित में हुआ। मुख्यअतिथि की आसंदी से कुलपति डॉ. बिसेन ने सभी भूतपूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय के गौरवपुत्र निरूपित करते हुये कहा कि, एग्री-कान-2022 एग्रीकल्चर के गौरवपुत्रों का सार्थक व सकारात्मक प्रयास की सौगात है। वर्तमान में हमारे अनुभवी कृषि के भूतपूर्व छात्रों के अनुभव से हमारे कृषि शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को भविष्य में आने वाली चुनौतियों हेतु शिक्षा मिलेगी एवं स्वरोजगार व रोजगार की दृष्टि से यह कॉनक्लेव मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आई.सी.ए.आर. के उपमहानिदेशक डॉ. सुरेश कुमार चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं में हर कार्य को व्यावहारिक रूप से कार्य करने से उत्तम ज्ञान एवं अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम मे डॉ. नीरज कुमार शर्मा, संचालक, स्कूल ऑफ गार्डनिंग, एन.ओ.एम.सी., नई दिल्ली की पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके साथ ही अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा तैयार प्रोफाइल का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अभिषेक शुक्ला, संचालक शिक्षण जनेकृविवि ने की। जबकि अन्य अतिथियों में डॉ. नवीन कुमार पटले, अपर आयुक्त हार्टिकल्चर एवं कार्यकारी निदेशक, राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड, भारत सरकार नई दिल्ली, डॉ. रंजीत शरद राजे, प्रमुख वैज्ञानिक एवं परियोजना प्रमुख, पिजन पी., आई.सी. ए. आर. नई दिल्ली एवं श्री धु्रव नायक, सहायक महाप्रबंधक, साउथ पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री कार्पोरेट लिमिटेड, भोपाल, डॉ. के. एस. नेताम, संयुक्त संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, जबलपुर, श्री आर. एस. चौहान, स्टेट मैनेजमेंट, एन.एफ.एल., भोपाल, आदि मंचसीन शामिल रहे। इस दौरान संचालक अनुसंधन सेवायें डॉ. जी. के. कौतू. संचालक विस्तार सेवायें डॉ. दिनकर शर्मा, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान, कुलसचिव श्री रेवा सिंह सिसोदिया , अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉ. अतुल श्रीवास्तव सहित सभी विभागाध्यक्ष व कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं उपस्थिति रही।