प्रकृति पर्यावरण को बचाने किया पौधारोपण

विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर दिया संदेश
जबलपुर दर्पण। प्रकृति व पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिसके लिए निरंतर सभी के द्वारा सार्थक प्रयास करना भी बहुत जरूरी है, तभी हम आने वाले पीढ़ी को शुद्ध वातावरण दे पाएंगे, इसके लिए लगातार विभिन्न संस्थाओं, विभिन्न संगठनों व विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा समय.समय पर अभियान भी चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत जय हो अधारताल विकास समिति, हम हैं न फाउण्डेशन व युवामोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में अधारताल तालाब परिसर में छावं व फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया। इस मौके पर आशीष विश्वकर्मा, देवेंद्र जायसवाल डब्बू, आकाश रजक, नरेंद श्रीवास, सत्यम चतुर्वेदी, प्रतीक यादव, पंकज विश्वकर्मा, सूरज केवट आदि मौजूद रहे।