विश्वकर्मा जयंती पर दीक्षांत समारोह संपन्न

जबलपुर दर्पण। सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड संस्था के प्रधान मंत्री कौशल केंद्र मंडला के तत्वाधान में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंडला के प्राचार्य आर.एस.वरकड़े द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया साथ ही संस्था के जिला समन्वयक लोकेश उपमन्यु एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के कार्यक्रम के परियोजना समन्वयक राम रतन मरावी ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वयक पंकज चौरसिया व समस्त स्टाफ तथा प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित हुए श्री वरकडे जी द्वारा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण व शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही ट्रेडवार प्लेसमेंट की जानकारी साझा किये संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजिय किये जाने वाले रोजगार मेला, जिले में तथा जिले/ राज्य के बाहर प्लेसमेंट के अंतर्गत रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी व संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की, संस्था द्वारा संचालित ट्रेड डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर ट्रेड में उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों में से 94 को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए गए प्रशिक्षण समन्वयक अनीता उपमन्यु द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं रोजगार कर रहे तथा विभिन्न कंपनियों में जॉब में सलंग्न का परिचय कराया गया।



