टोयोटा हाइब्रिड एसयूवी अर्बन क्रूज़र हाईराइडर जबलपुर शहर में हुई लांच

शानदार फीचर्स से लैस है अर्बन क्रूज़र हाईराइडर
जबलपुर दर्पण। अत्याधुनिक फीचर्स से लैस टोयोटा की बहुप्रतीक्षित हाइब्रिड एसयूवी हाईराइडर का आज कटंगी रोड करमेता स्थित टोयोटा के इक्स्क्लूसिव शोरूम पर अनावरण किया गया। लांचिंग के दौरान सेलेक्ट टोयोटा के एमडी इशेंद्र जैन, टोयोटा फाइनेंस के रीजनल हेड पारस मल्होत्रा, आकाश पांडे, सेलेक्ट टोयोटा एवं पुखराज ग्रुप टीम के साथ सम्माननीय ग्राहक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जी एम सतीश मिश्रा ने बताया कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर ‘सेगमेंट में पहला और कई खासियतों से युक्त होगा। इसमें एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन शामिल है जो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन कुशलता प्रदान करता है। हाईराइडर दो पावरट्रेन में उपलब्ध है- नियो ड्राइव और सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन । जो की अपनी श्रेणी में 27.9 किलोमीटर प्रतिलीटर की सर्वश्रेष्ठ ईंधन कुशलता मुहैया कराता है।
फीचर लोडेड है कार
अर्बन क्रूजर हाईराइडर में ग्राहकों को सेफ्टी के साथ ही बेस्ट इन क्लास फीचर्स मुहैया कराए गए है। इस एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन, पैनोरमिक सनरूफ, 17” अलॉय, वायरलेस चार्जर, हेड्स अप डिस्प्ले (एचयूडी) और 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ ही कई अन्य शानदार फीचर्स मुहैया कराए गए है। कार को सात आकर्षक मोनोटोन और चार डुअल टोन बाहरी रंगों में पेश किया गया है:
ग्राहकों के लिए बुकिंग शुरू
टोयोटा फ़ाइनैन्स के रीजनल हेड पारस मल्होत्रा जी ने बताया कि अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और अब तक इसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिला है। उन्होंने बताया की एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ग्रेड जो टीएचएस (टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम) और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर इंजन के साथ आता है, जो 68केडब्ल्यू का इंजन आउटपुट और 122 एनएम का टॉर्क और 59 केडब्ल्यू का मोटर आउटपुट तथा 141एनएम का टॉर्क देता है।
इस दोहरे शक्ति स्रोत के साथ, अर्बन क्रूजर हाइराइडर ‘सर्वश्रेष्ठ’ ईंधन दक्षता प्रदान करता है। नियो ड्राइव ग्रेड इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर तकनीक के साथ 1.5-लीटर के-सीरिज इंजन के साथ आता है, जो 75 के डब्ल्यू का आउटपुट और 135 एनएम का टॉर्क देता है। नियो ड्राइव ग्रेड जो ‘फर्स्ट इन सेगमेंट’ ऑल व्हील ड्राइव से लैस हैं, के पास चुनने के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी होगा।
ऑटोमेटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन का मिलेगा विकल्प
सिलेक्ट टोयोटा के एम डी इशेंद्र जैन ने बताया कि टोयोटा के इस माडल को हरित भविष्य के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन किफायती, त्वरित त्वरण, कम उत्सर्जन और एक सुचारू ड्राइव का अनूठा संयोजन प्रदान करता है । 2 डब्ल्यूडी के साथ ई-ड्राइव अर्बन क्रूजर हाइराडर 40% दूरी और 60% समय इलेक्ट्रिक (ई वी) या जीरो एमिशन मोड पर चलने में सक्षम है।
एमडी इशेंद्र जैन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का आभार जताया।



