प्रशिक्षण जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया – डॉ जामदार

नव अंकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण सम्पन्न
जबलपुर। शिक्षा और प्रशिक्षण जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है, यह कभी खत्म नहीं होती। प्रशिक्षण में से व्यक्ति में मुद्दों को गहराई से समझने और उसे कार्यरूप में परिणित करने की क्षमता पैदा होती है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने आज नर्मदा रोड स्थित होटल आकाश गंगा परिसर में आयोजित नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये व्यक्त किये। इस प्रशिक्षण का आयोजन जन अभियान परिषद द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं सरकार और समाज के बीच सेतु के रुप में कार्य रहे नवांकुर संस्थाओं के सदस्यों किया गया था। डॉक्टर जामदार ने कहा कि सीखने की प्रक्रिया में समय और परिस्थिति के अनुसार बदलाव होते रहते हैं। आज के समय मे निःस्वार्थ सेवा बहुत कठिन कार्य है। संस्कारधानी ने देखा है किस प्रकार सामाजिक संगठन संकट के समय सरकार के सहयोग के लिए स्व प्रेरणा से तत्पर रहते हैं। उन्होंने नवांकुर संस्थाओं के कार्यकर्त्ताओं से कहा कि आप सभी ने स्व प्रेरणा से जन सेवा के कार्य चुना है। सभी जन अभियान परिषद के साथ मिलकर समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संकल्प को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में डॉक्टर आशीष मिश्रा द्वारा नेतृत्व विकास एवं राजकुमार मिश्रा द्वारा सामाजिक अंकेक्षण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में शिवनारायण पटेल, संजय दुल्हानी परिषद के विकास खण्ड समन्वयक विनायक राव, श्रीमती तृप्ति मिश्रा, सोनिया सिंह, नूपुर खरे, सुशील बर्मन, विवेक मिश्रा, भारत महरोलिया, अनिमेश अटल एवं स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



