Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

शहर के सड़कों की मरम्मत कार्यों की महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने की समीक्षा

0 14

जबलपुर दर्पण। दशहरा दीपावली एवं अन्य त्यौहारों पर शहर के नागरिकों को आवागमन करने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर शहर के सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ नाला-नालियों एवं अन्य निर्माणों को दशहरा पर्व के पूर्व कराने के संबंध में आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने नगर निगम लोककर्म विभाग के अधिकारियों के साथ एक महात्वपूर्ण बैठक ली। त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित इस महात्वपूर्ण बैठक में महापौर श्री अन्नू एवं एमआईसी प्रभारी मनीष पटेल एमआईसी प्रभारी मनीष पटेल के द्वारा जनहित में कई फैसले लिए और प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी के साथ-साथ लोककर्म विभाग के सभी तकनीकी अधिकारियों को दशहरे के पूर्व सड़कों की मरम्मत, गड्ढे भरने का कार्य, के साथ-साथ अन्य अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य उच्चगुणवत्ता के साथ कराये जाने के सख्त निर्देश दिये। बैठक में एम.आई.सी. सदस्य एवं लोककर्म विभाग के प्रभारी महेश मनीष पटैल, कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता, विजय वर्मा, एस.के. बबेले, के साथ-साथ अन्य सभी संभागीय यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री आदि उपस्थित रहे। महापौर श्री अन्नू ने मदन महल स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 4 के सामने की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए डी.आर.एम. रेल्वे प्रशासन को आयुक्त की ओर से पत्र प्रेषित करने के भी निर्देश दिये। लोककर्म विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में महापौर द्वारा सड़कों के निर्माण, मरम्मत, नाला-नालियों के निर्माण के साथ-साथ अन्य अद्योसंरचना एवं विकास के कार्यो पर भी गहन चर्चा हुई और शहरहित में निर्णय लिये गए। महापौर ने बताया कि शीघ्र ही शहर में चौंतरफा विकास के कार्य प्रारंभ कराये जायेगें जिससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी, इसके लिए उन्होंने आज सभी अधिकारियों को बैठक में अपनी ओर से सख्त निर्देश प्रदान किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.