दो दिवसीय फूड मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

जबलपुर दर्पण। भारत सरकार के शहरी एवं आवासन मंत्रालय के अंतर्गत स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा ईट राइट चैलेंज प्रोग्राम का क्रियान्वय किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोंगों के बीच उचित आहार/खानपान की आदतों को विकसित करना एवं उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया जाना है। इस कड़ी में उद्देश्य के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जबलपुर स्मार्ट सिटी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट में दिनांक 28 एवं 29 सितम्बर 2022 को दो दिवसीय “ईट राइट मेला” का शुभारंभ किया गया है। मेले के इस आयोजन का शुभारंभ केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशोक ईश्वरदास रोहाणी, पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया, उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना, नगर निगम जबलपुर के अध्यक्ष रिंकू विज एवं स्मार्ट सिटी जबलपुर की डायरेक्टर डिम्पल टाक की गरीमामय उपस्थिति में हुआ।
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मेले की शुरुआत, कन्याओं के पूजन के साथ किया गया। मेले का समय सांय 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक रखा गया है। इस मेले में ईट राइट थीम पर विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये है। शहर के विभिन्न वर्ग के नागरिकों को 15 से 20 प्रतिशत के डिस्कांउट कूपन प्रदान किये गये है। जिनका लाभ मेले में लगाये गये व्यंजनों के स्टाल पर लिया जा रहा है। मेले में लगभग 20 खानपान के स्टॉल सहित जबलपुर इन्क्यूबेशन सेंटर के स्टॉर्टअप द्वारा भी अपने नवाचार के स्टॉल लगाये गये है ।
जिसमें आदित्य हर्बल एण्ड फूड प्रा.लि. द्वारा जीरो कैलोरी के शक्कर का विकल्प के रुप में स्टीविया पाउडर, केंचुआ ऑर्गेनिक कंपनी द्वारा कैमिकल फ्री, स्मार्ट स्टार्टर के माध्यम से मोबाइल के माध्यम से पंप को ऑनऑफ करना, एलिश हर्बल कंपनी द्वारा कैमिकल फ्री फेसवॉश एवं एलोवेरा जेल, शीला गिर गौ-शाला एवं पर्यावरण केन्द्र बरेला के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट, स्वच्छता टी स्टाल में विभिन्न स्वाद की मसाला चाय रखी गयी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की फूट सेफ्टी वेन भी मेला स्थल पर रखी गयी है, जिसमें हमारे प्रतिदिन खाने वाले खाद्य पदार्थों की जांच प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी चेयरमेन सह कलेक्टर जिला जबलपुर डॉ. इलैया राजा टी, सी.ई.ओ. जबलपुर स्मार्ट सिटी श्रीमति निधि सिंह राजपूत एवं प्रभारी आयुक्त महेश कुमार कोरी ने शहर के स्मार्ट सिटी जबलपुर की इस पहल को सार्थक बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने एवं अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। मेले के आयोजन में स्मार्ट सिटी जबलपुर एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संपूर्ण टीम उपस्थित रही। जिनके कई दिनों के अथक प्रयासों से आज यह ईट राईट मेला का सफलतापूर्वक प्रारंभ हुआ।



