स्वर्गीय के एन श्रीवास स्मृति क्राॅसकंट्री दौड़ में एथलीट करेंगे शानदार प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक खेल संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जागरूक खेल संघ, जबलपुर एमेच्योर एथलेटिक्स एसोसिएषन एवं एम. पी. मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएषन के संयुक्त तत्वाधान में 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे बिरवानी पैट्रोल पंप सदर से क्रॅासकंट्री दौड़ क्रमषः अंडर 17 बालक 5 कि.मी, बालिका 3 कि.मी. अंडर 19 बालक 8 कि.मी. बालिका 6 कि. मी., पुरूष वर्ग-10 कि.मी. एवं आर्मी के एथलीटों के लिए 10 कि.मी. रेस का आयोजन किया गया है।
संघ ने आगे बताया कि सभी प्रतिभागियों को पात्रता प्रमाण पत्र एवं विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अतः सभी एथलेटिक्स कोचों, क्लब संचालकों एवं एथलीटों के साथ ही खेल प्रेमियों से विनम्र निवेदन है कि सभी भारी संख्या में उपस्थित हो कर इस क्राॅसकंट्री दौड़ को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन, जीवन लाल रजक, अजीत कनोजिया, राममूर्ति पिल्ले, राकेष श्रीवास, धनराज पिल्ले, राजकुमार यादव, नवनीत पिल्ले, क्रिस्टोफर नरोन्हा, दिनेष गौंड़, हेमंत ठाकरे, कुलदीप सिंह, तेजभान सिंह, एनोस विक्टर, गुडविन चाल्र्स, शषि रमन स्वामी, सुधीर अवधिया, मोदित रजक, जितेन्द्र रजक, रामकुमार, श्यामानंद, विष्णु पनिकर, सुरेष यादव, मधुमिता हाजरा, सारिका सिंह खान, सुषम वर्मा, पूनम कुंटे, आदि ने सभी से अपील की है कि इस क्रॅासकंट्री दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाए।



