गांजा बेचने की फिराक में खड़े युवक को 2 किलो 50 ग्राम गांजे के साथ पुलिस ने दबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी पर सतत निगरानी रखी जा रही थी गढा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पिट्ठू बैग में मादक पदार्थों गांजा रखकर बड्डा दादा मैदान के पास खडा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो आरोपी को रंगे हाथों पकडा जा सकता है। सूचना के आधार पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी जहां मुखबिर के बताये नुसार हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया एवं पूछताछ में अपना नाम शुभम सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी बीटी तिराहा गढा बताया बैग की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिला,तौल करने पर 2 किलो 50 ग्राम गांजा कीमती 35 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया इस सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।



