सतधारा घाट खेरमाता में मां भगवती की कथा सुनने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे
जबलपुर दर्पण। तहसील के सतधारा घाट स्थित खेर माता परिसर में इन दिनों श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन खेर माता की कृपा और श्रीश्री 1008 श्री बनवारी दास जी महाराज के आशीर्वाद से सम्पन्न हो रहा है। कथा वाचन का कार्य श्री बनवारी दास जी के शिष्य रामनिवास शास्त्री जी द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने श्रद्धालुओं को देवी भागवत महापुराण की गहरी शिक्षाओं से अवगत कराया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु, महिला और पुरुष, श्रद्धा भाव से खेर माता मंदिर परिसर में एकत्रित होकर देवी जी की कथा सुनने पहुंचे। यहां भक्तगण पूरे भक्ति भाव के साथ अलग-अलग कथाएं सुन रहे हैं और आस्था की शक्ति से अपने जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प ले रहे हैं। इस ज्ञान यज्ञ ने क्षेत्र में एक विशेष धार्मिक माहौल बना दिया है, और श्रद्धालु इससे मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक उन्नति का अनुभव कर रहे हैं।