घमापुर पुलिस की जुआ फड़ों पर छापेमारी:15 जुआड़ी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण नप्र। पुलिस अधीक्षक के जुआ फड़ पर सक्त कार्रवाई के निर्देश पर घमापुर थाना प्रभारी चंद्रकांत झा ने बताया कि आज दिनांक 3-10-22 की रात्रि मे मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल होटल के पास कुछ जुआरी जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर दबिश दी गई जहां दुर्गा पण्डाल के पास लगे बल्बों के उजाले मे कुछ लोग जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम दीपकुमार रैकवार, शालिन चौहान, शुभम रजक, कपिल पटैल, अंकित शुक्ला, मदन प्रजापति, जितेन्द्र बेन, सुरेश कचेर, साहिल बेन, सत्यम रजक बताये जुआरियों के फड़ से 20 हजार 640 रूपये जप्त किए गएइसी तरह के अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर जुआ मन्ना खेल रहे कृष्णा गुप्ता,कार्तिक राजपूत,पवन अग्रवाल,अजय कोरी,आकाश राजपूत,विवेक राजपूत को पकड़ कर जुआरियों के फड़ से 3 हजार 70 रूपये जप्त किये गये। सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



