जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

ग्रेंड समदडिया में ‘सिल्‍क इंडिया सिल्‍क’एग्जिबिशन 20 अक्टूबर तक

प्रदर्शनी में साडियों और ड्रेस मटेरियल का अनूठा वैवाहिक कलेक्‍शन

जबलपुर दर्पण। एक बार फिर तीज व्‍याहारों की शुरूआत हो चुकी है। नवरात्री और उसके बाद दीपावली भी अब नजदीक है। ऐसे में वैवाहिक व दीपावली सीजन की शुरूआत होने को है। नवंबर व दिसंबर में सबसे ज्‍यादा विवाह मुहूर्त हैं। विवाह समारोहों, पारिवारिक आयोजनों आदि विविध कार्यक्रमों के लिए अनुकूल सिल्‍क साडियों की व्‍यापक श्रृंखलाएक ही स्‍थान पर उपलब्‍ध करवाने के लिए ग्राउंड फ्लोर, ग्रैंड समदडिया, सिविक सेंटर जबलपुर में आयोजित की जा रही सिल्‍क इंडिया सिल्‍क प्रदर्शनी व सेल खरीददारी का शानदार अवसर है। 2अक्टूबर से 20अक्टूबर 2022 प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आयोजित की जा रही सिल्‍क इंडिया सिल्‍क प्रदर्शनी में देशभर के कोने-कोने से विविध स्‍थानों की लो‍कप्रिय वैरायटी की मनमोहक साडियों एवं ड्रेस मटेरियल पेश किए गए है। तरह-तरह के डिजायन्‍स पैटर्नस, कलर- कॉम्बिनेशन में इन साडियों का व्‍यापक खजाना उपलब्‍ध है। पारंपरिक दस्‍तकार समि‍ती की ओर से आयोजित इस भव्‍य प्रदर्शनी व सेल में देश के विविध प्रांतों की राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिंदा संग्रह प्रदर्शित किया गया है1 यहाँ प्रस्‍तुत हर साडी एवं ड्रेस मटेरियल अपने आप में अद्वितीय और मनमोहक है। इस विशिष्‍ट संग्रह में तमिलनाडु से कोयम्‍बटोर सिल्‍क, कॉंजीवरम सिल्‍क, कर्नाटक से बेंगलुरू सिल्‍क, क्रेप और जार्जेट साडी, बेंगलोर सिल्‍क,रॉ सिल्‍क मटेरियल, आन्‍ध्रप्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्‍ली, मंगलगिरी ड्रेस मटेरियल उपाडा, गडवाल,र्घ्‍मावरम, प्‍योर सिल्‍क साडी, बिहार से टसर, कांचा, भगलपुर सिल्‍क ड्रेस मटेरियल, पंजाबी फुलकारी वर्क सूट व ड्रेस मटेरियल, व्‍लॉक हैण्‍डप्रिंट, खादी सिल्‍क एवं कॉटन ड्रेस मटेरियल सम्मिलित किए गए है।
खासकर वैवाहिक मुहूर्तों के आगामी सीजन को देखते हुए महिलाएं द्वारा बडी संख्‍या में यहॉं साडियों की खरीदारी करने की उम्‍मीद है। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्‍क है। सभी डेबिटएवं क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से पेमेंट की सुविधा है। देश भर के 100 श्रेष्‍ठ बुनकर इस सिल्‍क एक्‍सपो में सिल्‍क एवं कॉटन साडियों, सूट्स, ब्‍लॉक प्रिं, जार्जेट साडियों, डिजायनर साडियों के व्‍यापक संग्रह के साथ उपस्थित हैं। आयोजन स्‍थल पर नि:शुल्‍क पार्किंग की व्‍यवस्‍था है। शहर के मुख्‍य क्षेत्र ग्राउंड फ्लोर, ग्रैड समदडिया, सिविक सेंटर जबलपुर पर आयोजित किए जा रहे सिल्‍क इंडिया सिल्‍क प्रदर्शनी में छत्‍तीसगढ से कोसा सिल्‍क, घिचाि‍सल्‍क साडी, गलबरी रॉ सिल्‍क, ब्‍लॉक प्रिंटेड सिल्‍क साडी, गुजरात से बान्‍धनी, पटोला, कच्‍छ एम्‍ब्रॉयडरी, गुजराती मिररवर्क एवं डिजायनर कुर्ती, जम्‍मू वकश्‍मीर से तबी सिल्‍क साडी,पश्मिना शॉल,चिनान सिल्‍क साडी, जयपुरी कुर्ती, ब्‍लॉक प्रिंट, सांगनेरी प्रिंट, कोटाडोरियाउत्‍तरप्रदेश से तंचोईबनारसी,जामदानी,जामाबार ब्रोकेट ड्रेस मटेरियल, लखनवी चिकन, पश्चिम बंगाल से शांति निकेतन कांथाससाडी, बालुचरी, नीमजरी साडी, प्रिेटेड साडी,ढाकई जामदानी एवं महाराष्‍ट्र की लोकप्रिय जरी पैठणी साडियॉं प्रस्‍तुत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88