लोक निर्माण विभाग शंकर शाह नगर रामपुर जबलपुर मे तानाशाही
जबलपुर– जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की शंकर शाह नगर रामपुर जबलपुर लोक निर्माण विभाग द्वारा मनमाने ढंग से मरम्मत कार्य कराये जा रहे हैं. कई आवासो मे मूलभूत कार्य जैसे दरवाजे खिड़की इत्यादि जर्जर अवस्था मे है पर उनमे मरम्मत करने / बदलने की बजाये कुछ विभाग विशेष, प्रभावशील लोगों के आवास मे तत्काल नियम विरुद्ध निर्माण, मरम्मत कार्य कर दिये जाते हैं. जबकि कई कर्मचारियों द्वारा कई वर्षों से आवेदन देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती पर कुछ विभाग विशेष/ व्यक्ति विशेष लोगों पर इनकी कृपा बनी रहती है, उनके मरम्मत कार्य तत्काल कर दिये जाते हैं. उनके आवासो मे नियम विरुद्ध अतिरिक्त कार्य भी शासकीय धनराशि से कर दिये जाते हैं.
जबकि कुछ आवासो मे वर्षो से दीवारो, खिड़की दरवाजो की रंगाई पुताई नहीं गयी है, आवासो के छतों के प्लास्टर झड़, रहा है, दरवाजे़, खिड़की जर्जर हैं पर अनियमिता और ठेकेदारो के वर्चस्व के चलते कोताही बरती जा रही है. कर्मचारियों को मजबूरीवश स्वयं के खर्चे पर मरम्मत/निर्माण तथा रंग रोगन इत्यादि कार्य कराना पड़ रहा है जो की अत्यन्त खेद का विषय है. कलोनी मे सुरक्षा का अभाव है, आये दिन कर्मचारियों के आवासो मे चोरी इत्यादि होती रहती है, कालोनी मे मुख्य द्वार के अभाव मे आसामाजिक तत्व तीव्र गति से वाहन चलाते हुए एवम जोर जोर से गाली-गलौच करते हुए विचरण करते हुए रात्रि कालीन समय मे नजर आयेगे. जिससे कर्मचारियों और उनके परिवार को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है.



