जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
कटंगा स्थित विजडम वैली स्कूल में अभिभावकजनों की प्रतियोगिता संपन्न

जबलपुर/आज विजडम वैली स्कूल नर्मदा रोड में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिएस्कूल द्रवारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का शुभारंभ डायरेक्टर कृपण
मितल द्धवारा किया गया
स्कूल की प्रिंसिपल पियुल मुखर्जी द्ववारा बताया गया की तीन प्रकार की प्रतियोगिता का आरंभ किया गया था जिसमें दिया मेंकिग ,फायरलेस कुकिंग और
फ़्लावर मेंकिग प्रतियोगिताएं थी ।
जिसमें किडंरगार्डन के अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार
के पुरूस्कार जीत कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
भवदीय
श्रीमति पियूली मुखर्जी
प्रीसिपल



